Why we oppose the slogan Jai Bheem Lal Salam!

Comrade Alok Mukherjee, has put up a post on facebook which deals with Ambedkar and his evaluation. Though comrade Mukherjee has in the beginning of his statement, clarified that facebook post is not a platform for evaluation of personalities. We agree with comrade Mukherjee’s stand, yet such posts and statements published on social media do provide pointers to one’s political viewpoint and stand. For person like comrade Mukherjee, who has been a known face of the Indian Communist movement, since his days as one of the central leaders of CPI(ML) PCC and CPI(ML) Janshakti. Now a Central leader of CPI(ML) Class Struggle, (Kanu Sanyal group) his words carry weight and also merits serious reading.

Continue reading “Why we oppose the slogan Jai Bheem Lal Salam!”

संशोधनवाद के खिलाफ संघर्ष मार्क्सवादी लेनिनवादी का प्रमुख कार्य है

लेनिन अपने लेख ‘मार्क्सवाद और संशोधनवाद’ में लिखते हैं कि अगर जॉमेट्री के नियम का असर मानव हितों पर होता तो उनके खंडन का प्रयास भी निश्चित तौर पर होता। लेनिन की यह बात संशोधनवाद से संघर्ष में एक सूक्ति से कम नहीं है।

लेनिन तब बर्सटीनपंथियों और काउत्स्की के संशोधनवाद से टक्कर ले रहे थे, और आज हम इनके चेलों के अलावा भांति भांति के संशोधनवादियों की पैदा हुई तरह तरह के जमात देखने को मजबूर हैं। चाहे वो यूरो-कम्युनिस्ट धारा के घोषित अघोषित समर्थक हों, ख्रुसचेवपंथी हों या अन्य तरह के ‘मार्क्सवादी’ सभी बराबर पूंजीवाद की चाकरी में लगे हुए हैं। Continue reading “संशोधनवाद के खिलाफ संघर्ष मार्क्सवादी लेनिनवादी का प्रमुख कार्य है”

Tripura elections 2018: Fall of the last revisionist Bastille

manik
Train to nowhere

*Damodar

The electoral rout of CPI (M) in its last stronghold of Tripura seemed to be the culmination of the long rot which was faced by this revisionist party. Continue reading “Tripura elections 2018: Fall of the last revisionist Bastille”

कामरेड सतनाम का जाना और भारतीय वामपंथ की त्रासदी

कामरेड सतनाम हमारे  बीच नहीं रहे, जिन्दगी के आखिरी वर्षों में अवसाद (डिप्रेशन) और अकेलापन झेलते हुए अंततः उन्होंने ने भी वही राह चुनली, जिसे कुछ ही वर्ष पहले कामरेड कानू सान्याल ने चुना था। किसी का इस तरह जाना और खास कर के ऐसे कामरेड का जिसने अपनी पूरी जिन्दगी ही उस नये सवेरे, उस शोषण मुक्त समाज को हकीकत में उतरने के लिये समर्पित कर दिया हो, वही इतना निराश हो जाये की उसे जिन्दगी ही अर्थहीन लगने लगे यह, एक दिल कचोटने वाली स्थिति को उत्पन्न करता है। कानू से सतनाम तक, और इन दोनों के बीच ना जाने कितने और हमारे पुराने और नये साथी अपनी जिन्दगी को ही खत्म करने जैसा निर्णय लेने पर मजबूर हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में तो कई कामरेड के बारे में सुनने को मिलाता रहा ही कि उनकी मृत्यु आत्महत्या की तरफ़ ही इशारा करती है। Continue reading “कामरेड सतनाम का जाना और भारतीय वामपंथ की त्रासदी”

We cannot afford to stop our resistance against capital and its lackeys: Report of KMKU (IFTU-S) Struggle

We cannot afford to stop our resistance against capital and its lackeys
Let us continue our struggle!

PROCESSION AND GHERAO OF ECL HEADQUARTER BY KHAN MAZDOOR KARMCHARI UNION (IFTU-Sarwahara) HELD SUCCESSFULLY ON 21-10-2014.

Continue reading “We cannot afford to stop our resistance against capital and its lackeys: Report of KMKU (IFTU-S) Struggle”

New Dalit Revolution: A Draft for Debate

A K Roy 2

The booklet was written by comrade A K Roy of Marxist Coordination Committee, in this cde. Roy promulgates a new Marxist view of understanding the Dalit Question in India. We have scanned the booklet and posting it for wider reach. The book is out of print, some of the pages of the book were so spoilt that a good quality scan was beyond the capability of our scanner. We will try to type those pages in near future.

Other Aspect Continue reading “New Dalit Revolution: A Draft for Debate”

Enver Hoxha’s Discussion with member of Communist Party of India (Marxist-Leninist)

cover
We Must Firmly Oppose the Reactionary Tactics of the Capitalist and Revisionist Bourgeoisie With Our Revolutionary Tactics

From the Talk with a member of the Political Bureau of the CC of the CP of India (ML) November 14, 1970 Continue reading “Enver Hoxha’s Discussion with member of Communist Party of India (Marxist-Leninist)”

मैं नास्तिक क्यों हूँ? :: भगतसिंह

एक नया प्रश्न उठ खड़ा हुआ है। क्या मैं किसी अहंकार के कारण सर्वशक्तिमान, सर्वव्यापी तथा सर्वज्ञानी ईश्वर के अस्तित्व पर विश्वास नहीं करता हूँ? मेरे कुछ दोस्त – शायद ऐसा कहकर मैं उन पर बहुत अधिकार नहीं जमा रहा हूँ – मेरे साथ अपने थोड़े से सम्पर्क में इस निष्कर्ष पर पहुँचने के लिये उत्सुक हैं कि मैं ईश्वर के अस्तित्व को नकार कर कुछ ज़रूरत से ज़्यादा आगे जा रहा हूँ और मेरे घमण्ड ने कुछ हद तक मुझे इस अविश्वास के लिये उकसाया है। मैं ऐसी कोई शेखी नहीं बघारता कि मैं मानवीय कमज़ोरियों से बहुत ऊपर हूँ। मैं एक मनुष्य हूँ, और इससे अधिक कुछ नहीं। कोई भी इससे अधिक होने का दावा नहीं कर सकता। यह कमज़ोरी मेरे अन्दर भी है। अहंकार भी मेरे स्वभाव का अंग है। अपने कामरेडो के बीच मुझे निरंकुश कहा जाता था। यहाँ तक कि मेरे दोस्त श्री बटुकेश्वर कुमार दत्त भी मुझे कभी-कभी ऐसा कहते थे। कई मौकों पर स्वेच्छाचारी कह मेरी निन्दा भी की गयी। कुछ दोस्तों को शिकायत है, और गम्भीर रूप से है कि मैं अनचाहे ही अपने विचार, उन पर थोपता हूँ और अपने प्रस्तावों को मनवा लेता हूँ। यह बात कुछ हद तक सही है। इससे मैं इनकार नहीं करता। इसे अहंकार कहा जा सकता है। जहाँ तक अन्य प्रचलित मतों के मुकाबले हमारे अपने मत का सवाल है। मुझे निश्चय ही अपने मत पर गर्व है। लेकिन यह व्यक्तिगत नहीं है। ऐसा हो सकता है कि यह केवल अपने विश्वास के प्रति न्यायोचित गर्व हो और इसको घमण्ड नहीं कहा जा सकता। घमण्ड तो स्वयं के प्रति अनुचित गर्व की अधिकता है। क्या यह अनुचित गर्व है, जो मुझे नास्तिकता की ओर ले गया? अथवा इस विषय का खूब सावधानी से अध्ययन करने और उस पर खूब विचार करने के बाद मैंने ईश्वर पर अविश्वास किया?

मैं यह समझने में पूरी तरह से असफल रहा हूँ कि अनुचित गर्व या वृथाभिमान किस तरह किसी व्यक्ति के ईश्वर में विश्वास करने के रास्ते में रोड़ा बन सकता है? किसी वास्तव में महान व्यक्ति की महानता को मैं मान्यता न दूँ – यह तभी हो सकता है, जब मुझे भी थोड़ा ऐसा यश प्राप्त हो गया हो जिसके या तो मैं योग्य नहीं हूँ या मेरे अन्दर वे गुण नहीं हैं, जो इसके लिये आवश्यक हैं। यहाँ तक तो समझ में आता है। लेकिन यह कैसे हो सकता है कि एक व्यक्ति, जो ईश्वर में विश्वास रखता हो, सहसा अपने व्यक्तिगत अहंकार के कारण उसमें विश्वास करना बन्द कर दे? दो ही रास्ते सम्भव हैं। या तो मनुष्य अपने को ईश्वर का प्रतिद्वन्द्वी समझने लगे या वह स्वयं को ही ईश्वर मानना शुरू कर दे। इन दोनो ही अवस्थाओं में वह सच्चा नास्तिक नहीं बन सकता। पहली अवस्था में तो वह अपने प्रतिद्वन्द्वी के अस्तित्व को नकारता ही नहीं है। दूसरी अवस्था में भी वह एक ऐसी चेतना के अस्तित्व को मानता है, जो पर्दे के पीछे से प्रकृति की सभी गतिविधियों का संचालन करती है। मैं तो उस सर्वशक्तिमान परम आत्मा के अस्तित्व से ही इनकार करता हूँ। यह अहंकार नहीं है, जिसने मुझे नास्तिकता के सिद्धान्त को ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया। मैं न तो एक प्रतिद्वन्द्वी हूँ, न ही एक अवतार और न ही स्वयं परमात्मा। इस अभियोग को अस्वीकार करने के लिये आइए तथ्यों पर गौर करें। मेरे इन दोस्तों के अनुसार, दिल्ली बम केस और लाहौर षडयन्त्र केस के दौरान मुझे जो अनावश्यक यश मिला, शायद उस कारण मैं वृथाभिमानी हो गया हूँ।

मेरा नास्तिकतावाद कोई अभी हाल की उत्पत्ति नहीं है। मैंने तो ईश्वर पर विश्वास करना तब छोड़ दिया था, जब मैं एक अप्रसिद्ध नौजवान था। कम से कम एक कालेज का विद्यार्थी तो ऐसे किसी अनुचित अहंकार को नहीं पाल-पोस सकता, जो उसे नास्तिकता की ओर ले जाये। यद्यपि मैं कुछ अध्यापकों का चहेता था तथा कुछ अन्य को मैं अच्छा नहीं लगता था। पर मैं कभी भी बहुत मेहनती अथवा पढ़ाकू विद्यार्थी नहीं रहा। अहंकार जैसी भावना में फँसने का कोई मौका ही न मिल सका। मैं तो एक बहुत लज्जालु स्वभाव का लड़का था, जिसकी भविष्य के बारे में कुछ निराशावादी प्रकृति थी। मेरे बाबा, जिनके प्रभाव में मैं बड़ा हुआ, एक रूढ़िवादी आर्य समाजी हैं। एक आर्य समाजी और कुछ भी हो, नास्तिक नहीं होता। अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद मैंने डी0 ए0 वी0 स्कूल, लाहौर में प्रवेश लिया और पूरे एक साल उसके छात्रावास में रहा। वहाँ सुबह और शाम की प्रार्थना के अतिरिक्त में घण्टों गायत्री मंत्र जपा करता था। उन दिनों मैं पूरा भक्त था। बाद में मैंने अपने पिता के साथ रहना शुरू किया। जहाँ तक धार्मिक रूढ़िवादिता का प्रश्न है, वह एक उदारवादी व्यक्ति हैं। उन्हीं की शिक्षा से मुझे स्वतन्त्रता के ध्येय के लिये अपने जीवन को समर्पित करने की प्रेरणा मिली। किन्तु वे नास्तिक नहीं हैं। उनका ईश्वर में दृढ़ विश्वास है। वे मुझे प्रतिदिन पूजा-प्रार्थना के लिये प्रोत्साहित करते रहते थे। इस प्रकार से मेरा पालन-पोषण हुआ। असहयोग आन्दोलन के दिनों में राष्ट्रीय कालेज में प्रवेश लिया। यहाँ आकर ही मैंने सारी धार्मिक समस्याओं – यहाँ तक कि ईश्वर के अस्तित्व के बारे में उदारतापूर्वक सोचना, विचारना तथा उसकी आलोचना करना शुरू किया। पर अभी भी मैं पक्का आस्तिक था। उस समय तक मैं अपने लम्बे बाल रखता था। यद्यपि मुझे कभी-भी सिक्ख या अन्य धर्मों की पौराणिकता और सिद्धान्तों में विश्वास न हो सका था। किन्तु मेरी ईश्वर के अस्तित्व में दृढ़ निष्ठा थी। बाद में मैं क्रान्तिकारी पार्टी से जुड़ा। वहाँ जिस पहले नेता से मेरा सम्पर्क हुआ वे तो पक्का विश्वास न होते हुए भी ईश्वर के अस्तित्व को नकारने का साहस ही नहीं कर सकते थे। ईश्वर के बारे में मेरे हठ पूर्वक पूछते रहने पर वे कहते, ‘’जब इच्छा हो, तब पूजा कर लिया करो।’’ यह नास्तिकता है, जिसमें साहस का अभाव है। दूसरे नेता, जिनके मैं सम्पर्क में आया, पक्के श्रद्धालु आदरणीय कामरेड शचीन्द्र नाथ सान्याल आजकल काकोरी षडयन्त्र केस के सिलसिले में आजीवन कारवास भोग रहे हैं। उनकी पुस्तक ‘बन्दी जीवन’ ईश्वर की महिमा का ज़ोर-शोर से गान है। उन्होंने उसमें ईश्वर के ऊपर प्रशंसा के पुष्प रहस्यात्मक वेदान्त के कारण बरसाये हैं। 28 जनवरी, 1925 को पूरे भारत में जो ‘दि रिवोल्यूशनरी’ (क्रान्तिकारी) पर्चा बाँटा गया था, वह उन्हीं के बौद्धिक श्रम का परिणाम है। उसमें सर्वशक्तिमान और उसकी लीला एवं कार्यों की प्रशंसा की गयी है। मेरा ईश्वर के प्रति अविश्वास का भाव क्रान्तिकारी दल में भी प्रस्फुटित नहीं हुआ था। काकोरी के सभी चार शहीदों ने अपने अन्तिम दिन भजन-प्रार्थना में गुजारे थे। राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ एक रूढ़िवादी आर्य समाजी थे। समाजवाद तथा साम्यवाद में अपने वृहद अध्ययन के बावजूद राजेन लाहड़ी उपनिषद एवं गीता के श्लोकों के उच्चारण की अपनी अभिलाषा को दबा न सके। मैंने उन सब मे सिर्फ एक ही व्यक्ति को देखा, जो कभी प्रार्थना नहीं करता था और कहता था, ‘’दर्शन शास्त्र मनुष्य की दुर्बलता अथवा ज्ञान के सीमित होने के कारण उत्पन्न होता है। वह भी आजीवन निर्वासन की सजा भोग रहा है। परन्तु उसने भी ईश्वर के अस्तित्व को नकारने की कभी हिम्मत नहीं की।

इस समय तक मैं केवल एक रोमान्टिक आदर्शवादी क्रान्तिकारी था। अब तक हम दूसरों का अनुसरण करते थे। अब अपने कन्धों पर ज़िम्मेदारी उठाने का समय आया था। यह मेरे क्रान्तिकारी जीवन का एक निर्णायक बिन्दु था। ‘अध्ययन’ की पुकार मेरे मन के गलियारों में गूँज रही थी – विरोधियों द्वारा रखे गये तर्कों का सामना करने योग्य बनने के लिये अध्ययन करो। अपने मत के पक्ष में तर्क देने के लिये सक्षम होने के वास्ते पढ़ो। मैंने पढ़ना शुरू कर दिया। इससे मेरे पुराने विचार व विश्वास अद्भुत रूप से परिष्कृत हुए। रोमांस की जगह गम्भीर विचारों ने ली ली। न और अधिक रहस्यवाद, न ही अन्धविश्वास। यथार्थवाद हमारा आधार बना। मुझे विश्वक्रान्ति के अनेक आदर्शों के बारे में पढ़ने का खूब मौका मिला। मैंने अराजकतावादी नेता बाकुनिन को पढ़ा, कुछ साम्यवाद के पिता माक्र्स को, किन्तु अधिक लेनिन, त्रात्स्की, व अन्य लोगों को पढ़ा, जो अपने देश में सफलतापूर्वक क्रान्ति लाये थे। ये सभी नास्तिक थे। बाद में मुझे निरलम्ब स्वामी की पुस्तक ‘सहज ज्ञान’ मिली। इसमें रहस्यवादी नास्तिकता थी। 1926 के अन्त तक मुझे इस बात का विश्वास हो गया कि एक सर्वशक्तिमान परम आत्मा की बात, जिसने ब्रह्माण्ड का सृजन, दिग्दर्शन और संचालन किया, एक कोरी बकवास है। मैंने अपने इस अविश्वास को प्रदर्शित किया। मैंने इस विषय पर अपने दोस्तों से बहस की। मैं एक घोषित नास्तिक हो चुका था।

मई 1927 में मैं लाहौर में गिरफ़्तार हुआ। रेलवे पुलिस हवालात में मुझे एक महीना काटना पड़ा। पुलिस अफ़सरों ने मुझे बताया कि मैं लखनऊ में था, जब वहाँ काकोरी दल का मुकदमा चल रहा था, कि मैंने उन्हें छुड़ाने की किसी योजना पर बात की थी, कि उनकी सहमति पाने के बाद हमने कुछ बम प्राप्त किये थे, कि 1927 में दशहरा के अवसर पर उन बमों में से एक परीक्षण के लिये भीड़ पर फेंका गया, कि यदि मैं क्रान्तिकारी दल की गतिविधियों पर प्रकाश डालने वाला एक वक्तव्य दे दूँ, तो मुझे गिरफ़्तार नहीं किया जायेगा और इसके विपरीत मुझे अदालत में मुखबिर की तरह पेश किये बेगैर रिहा कर दिया जायेगा और इनाम दिया जायेगा। मैं इस प्रस्ताव पर हँसा। यह सब बेकार की बात थी। हम लोगों की भाँति विचार रखने वाले अपनी निर्दोष जनता पर बम नहीं फेंका करते। एक दिन सुबह सी0 आई0 डी0 के वरिष्ठ अधीक्षक श्री न्यूमन ने कहा कि यदि मैंने वैसा वक्तव्य नहीं दिया, तो मुझ पर काकोरी केस से सम्बन्धित विद्रोह छेड़ने के षडयन्त्र तथा दशहरा उपद्रव में क्रूर हत्याओं के लिये मुकदमा चलाने पर बाध्य होंगे और कि उनके पास मुझे सजा दिलाने व फाँसी पर लटकवाने के लिये उचित प्रमाण हैं। उसी दिन से कुछ पुलिस अफ़सरों ने मुझे नियम से दोनो समय ईश्वर की स्तुति करने के लिये फुसलाना शुरू किया। पर अब मैं एक नास्तिक था। मैं स्वयं के लिये यह बात तय करना चाहता था कि क्या शान्ति और आनन्द के दिनों में ही मैं नास्तिक होने का दम्भ भरता हूँ या ऐसे कठिन समय में भी मैं उन सिद्धान्तों पर अडिग रह सकता हूँ। बहुत सोचने के बाद मैंने निश्चय किया कि किसी भी तरह ईश्वर पर विश्वास तथा प्रार्थना मैं नहीं कर सकता। नहीं, मैंने एक क्षण के लिये भी नहीं की। यही असली परीक्षण था और मैं सफल रहा। अब मैं एक पक्का अविश्वासी था और तब से लगातार हूँ। इस परीक्षण पर खरा उतरना आसान काम न था। ‘विश्वास’ कष्टों को हलका कर देता है। यहाँ तक कि उन्हें सुखकर बना सकता है। ईश्वर में मनुष्य को अत्यधिक सान्त्वना देने वाला एक आधार मिल सकता है। उसके बिना मनुष्य को अपने ऊपर निर्भर करना पड़ता है। तूफ़ान और झंझावात के बीच अपने पाँवों पर खड़ा रहना कोई बच्चों का खेल नहीं है। परीक्षा की इन घड़ियों में अहंकार यदि है, तो भाप बन कर उड़ जाता है और मनुष्य अपने विश्वास को ठुकराने का साहस नहीं कर पाता। यदि ऐसा करता है, तो इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि उसके पास सिर्फ़ अहंकार नहीं वरन् कोई अन्य शक्ति है। आज बिलकुल वैसी ही स्थिति है। निर्णय का पूरा-पूरा पता है। एक सप्ताह के अन्दर ही यह घोषित हो जायेगा कि मैं अपना जीवन एक ध्येय पर न्योछावर करने जा रहा हूँ। इस विचार के अतिरिक्त और क्या सान्त्वना हो सकती है? ईश्वर में विश्वास रखने वाला हिन्दू पुनर्जन्म पर राजा होने की आशा कर सकता है। एक मुसलमान या ईसाई स्वर्ग में व्याप्त समृद्धि के आनन्द की तथा अपने कष्टों और बलिदान के लिये पुरस्कार की कल्पना कर सकता है। किन्तु मैं क्या आशा करूँ? मैं जानता हूँ कि जिस क्षण रस्सी का फ़न्दा मेरी गर्दन पर लगेगा और मेरे पैरों के नीचे से तख़्ता हटेगा, वह पूर्ण विराम होगा – वह अन्तिम क्षण होगा। मैं या मेरी आत्मा सब वहीं समाप्त हो जायेगी। आगे कुछ न रहेगा। एक छोटी सी जूझती हुई ज़िन्दगी, जिसकी कोई ऐसी गौरवशाली परिणति नहीं है, अपने में स्वयं एक पुरस्कार होगी – यदि मुझमें इस दृष्टि से देखने का साहस हो। बिना किसी स्वार्थ के यहाँ या यहाँ के बाद पुरस्कार की इच्छा के बिना, मैंने अनासक्त भाव से अपने जीवन को स्वतन्त्रता के ध्येय पर समर्पित कर दिया है, क्योंकि मैं और कुछ कर ही नहीं सकता था। जिस दिन हमें इस मनोवृत्ति के बहुत-से पुरुष और महिलाएँ मिल जायेंगे, जो अपने जीवन को मनुष्य की सेवा और पीड़ित मानवता के उद्धार के अतिरिक्त कहीं समर्पित कर ही नहीं सकते, उसी दिन मुक्ति के युग का शुभारम्भ होगा। वे शोषकों, उत्पीड़कों और अत्याचारियों को चुनौती देने के लिये उत्प्रेरित होंगे। इस लिये नहीं कि उन्हें राजा बनना है या कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त करना है यहाँ या अगले जन्म में या मृत्योपरान्त स्वर्ग में। उन्हें तो मानवता की गर्दन से दासता का जुआ उतार फेंकने और मुक्ति एवं शान्ति स्थापित करने के लिये इस मार्ग को अपनाना होगा। क्या वे उस रास्ते पर चलेंगे जो उनके अपने लिये ख़तरनाक किन्तु उनकी महान आत्मा के लिये एक मात्र कल्पनीय रास्ता है। क्या इस महान ध्येय के प्रति उनके गर्व को अहंकार कहकर उसका गलत अर्थ लगाया जायेगा? कौन इस प्रकार के घृणित विशेषण बोलने का साहस करेगा? या तो वह मूर्ख है या धूर्त। हमें चाहिए कि उसे क्षमा कर दें, क्योंकि वह उस हृदय में उद्वेलित उच्च विचारों, भावनाओं, आवेगों तथा उनकी गहराई को महसूस नहीं कर सकता। उसका हृदय मांस के एक टुकड़े की तरह मृत है। उसकी आँखों पर अन्य स्वार्थों के प्रेतों की छाया पड़ने से वे कमज़ोर हो गयी हैं। स्वयं पर भरोसा रखने के गुण को सदैव अहंकार की संज्ञा दी जा सकती है। यह दुखपूर्ण और कष्टप्रद है, पर चारा ही क्या है?

आलोचना और स्वतन्त्र विचार एक क्रान्तिकारी के दोनो अनिवार्य गुण हैं। क्योंकि हमारे पूर्वजों ने किसी परम आत्मा के प्रति विश्वास बना लिया था। अतः कोई भी व्यक्ति जो उस विश्वास को सत्यता या उस परम आत्मा के अस्तित्व को ही चुनौती दे, उसको विधर्मी, विश्वासघाती कहा जायेगा। यदि उसके तर्क इतने अकाट्य हैं कि उनका खण्डन वितर्क द्वारा नहीं हो सकता और उसकी आस्था इतनी प्रबल है कि उसे ईश्वर के प्रकोप से होने वाली विपत्तियों का भय दिखा कर दबाया नहीं जा सकता तो उसकी यह कह कर निन्दा की जायेगी कि वह वृथाभिमानी है। यह मेरा अहंकार नहीं था, जो मुझे नास्तिकता की ओर ले गया। मेरे तर्क का तरीका संतोषप्रद सिद्ध होता है या नहीं इसका निर्णय मेरे पाठकों को करना है, मुझे नहीं। मैं जानता हूँ कि ईश्वर पर विश्वास ने आज मेरा जीवन आसान और मेरा बोझ हलका कर दिया होता। उस पर मेरे अविश्वास ने सारे वातावरण को अत्यन्त शुष्क बना दिया है। थोड़ा-सा रहस्यवाद इसे कवित्वमय बना सकता है। किन्तु मेरे भाग्य को किसी उन्माद का सहारा नहीं चाहिए। मैं यथार्थवादी हूँ। मैं अन्तः प्रकृति पर विवेक की सहायता से विजय चाहता हूँ। इस ध्येय में मैं सदैव सफल नहीं हुआ हूँ। प्रयास करना मनुष्य का कर्तव्य है। सफलता तो संयोग तथा वातावरण पर निर्भर है। कोई भी मनुष्य, जिसमें तनिक भी विवेक शक्ति है, वह अपने वातावरण को तार्किक रूप से समझना चाहेगा। जहाँ सीधा प्रमाण नहीं है, वहाँ दर्शन शास्त्र का महत्व है। जब हमारे पूर्वजों ने फुरसत के समय विश्व के रहस्य को, इसके भूत, वर्तमान एवं भविष्य को, इसके क्यों और कहाँ से को समझने का प्रयास किया तो सीधे परिणामों के कठिन अभाव में हर व्यक्ति ने इन प्रश्नों को अपने ढ़ंग से हल किया। यही कारण है कि विभिन्न धार्मिक मतों में हमको इतना अन्तर मिलता है, जो कभी-कभी वैमनस्य तथा झगड़े का रूप ले लेता है। न केवल पूर्व और पश्चिम के दर्शनों में मतभेद है, बल्कि प्रत्येक गोलार्ध के अपने विभिन्न मतों में आपस में अन्तर है। पूर्व के धर्मों में, इस्लाम तथा हिन्दू धर्म में ज़रा भी अनुरूपता नहीं है। भारत में ही बौद्ध तथा जैन धर्म उस ब्राह्मणवाद से बहुत अलग है, जिसमें स्वयं आर्यसमाज व सनातन धर्म जैसे विरोधी मत पाये जाते हैं। पुराने समय का एक स्वतन्त्र विचारक चार्वाक है। उसने ईश्वर को पुराने समय में ही चुनौती दी थी। हर व्यक्ति अपने को सही मानता है। दुर्भाग्य की बात है कि बजाय पुराने विचारकों के अनुभवों तथा विचारों को भविष्य में अज्ञानता के विरुद्ध लड़ाई का आधार बनाने के हम आलसियों की तरह, जो हम सिद्ध हो चुके हैं, उनके कथन में अविचल एवं संशयहीन विश्वास की चीख पुकार करते रहते हैं और इस प्रकार मानवता के विकास को जड़ बनाने के दोषी हैं।

सिर्फ विश्वास और अन्ध विश्वास ख़तरनाक है। यह मस्तिष्क को मूढ़ और मनुष्य को प्रतिक्रियावादी बना देता है। जो मनुष्य अपने को यथार्थवादी होने का दावा करता है, उसे समस्त प्राचीन रूढ़िगत विश्वासों को चुनौती देनी होगी। प्रचलित मतों को तर्क की कसौटी पर कसना होगा। यदि वे तर्क का प्रहार न सह सके, तो टुकड़े-टुकड़े होकर गिर पड़ेगा। तब नये दर्शन की स्थापना के लिये उनको पूरा धराशायी करकेे जगह साफ करना और पुराने विश्वासों की कुछ बातों का प्रयोग करके पुनर्निमाण करना। मैं प्राचीन विश्वासांे के ठोसपन पर प्रश्न करने के सम्बन्ध में आश्वस्त हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि एक चेतन परम आत्मा का, जो प्रकृति की गति का दिग्दर्शन एवं संचालन करता है, कोई अस्तित्व नहीं है। हम प्रकृति में विश्वास करते हैं और समस्त प्रगतिशील आन्दोलन का ध्येय मनुष्य द्वारा अपनी सेवा के लिये प्रकृति पर विजय प्राप्त करना मानते हैं। इसको दिशा देने के पीछे कोई चेतन शक्ति नहीं है। यही हमारा दर्शन है। हम आस्तिकों से कुछ प्रश्न करना चाहते हैं।

यदि आपका विश्वास है कि एक सर्वशक्तिमान, सर्वव्यापक और सर्वज्ञानी ईश्वर है, जिसने विश्व की रचना की, तो कृपा करके मुझे यह बतायें कि उसने यह रचना क्यों की? कष्टों और संतापों से पूर्ण दुनिया – असंख्य दुखों के शाश्वत अनन्त गठबन्धनों से ग्रसित! एक भी व्यक्ति तो पूरी तरह संतृष्ट नही है। कृपया यह न कहें कि यही उसका नियम है। यदि वह किसी नियम से बँधा है तो वह सर्वशक्तिमान नहीं है। वह भी हमारी ही तरह नियमों का दास है। कृपा करके यह भी न कहें कि यह उसका मनोरंजन है। नीरो ने बस एक रोम जलाया था। उसने बहुत थोड़ी संख्या में लोगांें की हत्या की थी। उसने तो बहुत थोड़ा दुख पैदा किया, अपने पूर्ण मनोरंजन के लिये। और उसका इतिहास में क्या स्थान है? उसे इतिहासकार किस नाम से बुलाते हैं? सभी विषैले विशेषण उस पर बरसाये जाते हैं। पन्ने उसकी निन्दा के वाक्यों से काले पुते हैं, भत्र्सना करते हैं – नीरो एक हृदयहीन, निर्दयी, दुष्ट। एक चंगेज खाँ ने अपने आनन्द के लिये कुछ हजार जानें ले लीं और आज हम उसके नाम से घृणा करते हैं। तब किस प्रकार तुम अपने ईश्वर को न्यायोचित ठहराते हो? उस शाश्वत नीरो को, जो हर दिन, हर घण्टे ओर हर मिनट असंख्य दुख देता रहा, और अभी भी दे रहा है। फिर तुम कैसे उसके दुष्कर्मों का पक्ष लेने की सोचते हो, जो चंगेज खाँ से प्रत्येक क्षण अधिक है? क्या यह सब बाद में इन निर्दोष कष्ट सहने वालों को पुरस्कार और गलती करने वालों को दण्ड देने के लिये हो रहा है? ठीक है, ठीक है। तुम कब तक उस व्यक्ति को उचित ठहराते रहोगे, जो हमारे शरीर पर घाव करने का साहस इसलिये करता है कि बाद में मुलायम और आरामदायक मलहम लगायेगा? ग्लैडिएटर संस्था के व्यवस्थापक कहाँ तक उचित करते थे कि एक भूखे ख़ूंख़्वार शेर के सामने मनुष्य को फेंक दो कि, यदि वह उससे जान बचा लेता है, तो उसकी खूब देखभाल की जायेगी? इसलिये मैं पूछता हूँ कि उस चेतन परम आत्मा ने इस विश्व और उसमें मनुष्यों की रचना क्यों की? आनन्द लूटने के लिये? तब उसमें और नीरो में क्या फर्क है?

तुम मुसलमानो और ईसाइयो! तुम तो पूर्वजन्म में विश्वास नहीं करते। तुम तो हिन्दुओं की तरह यह तर्क पेश नहीं कर सकते कि प्रत्यक्षतः निर्दोष व्यक्तियों के कष्ट उनके पूर्वजन्मों के कर्मों का फल है। मैं तुमसे पूछता हूँ कि उस सर्वशक्तिशाली ने शब्द द्वारा विश्व के उत्पत्ति के लिये छः दिन तक क्यों परिश्रम किया? और प्रत्येक दिन वह क्यों कहता है कि सब ठीक है? बुलाओ उसे आज। उसे पिछला इतिहास दिखाओ। उसे आज की परिस्थितियों का अध्ययन करने दो। हम देखेंगे कि क्या वह कहने का साहस करता है कि सब ठीक है। कारावास की काल-कोठरियों से लेकर झोपड़ियों की बस्तियों तक भूख से तड़पते लाखों इन्सानों से लेकर उन शोषित मज़दूरों से लेकर जो पूँजीवादी पिशाच द्वारा खून चूसने की क्रिया को धैर्यपूर्वक निरुत्साह से देख रहे हैं तथा उस मानवशक्ति की बर्बादी देख रहे हैं, जिसे देखकर कोई भी व्यक्ति, जिसे तनिक भी सहज ज्ञान है, भय से सिहर उठेगा, और अधिक उत्पादन को ज़रूरतमन्द लोगों में बाँटने के बजाय समुद्र में फेंक देना बेहतर समझने से लेकर राजाआंे के उन महलों तक जिनकी नींव मानव की हड्डियों पर पड़ी है- उसको यह सब देखने दो और फिर कहे – सब कुछ ठीक है! क्यों और कहाँ से? यही मेरा प्रश्न है। तुम चुप हो। ठीक है, तो मैं आगे चलता हूँ।

और तुम हिन्दुओ, तुम कहते हो कि आज जो कष्ट भोग रहे हैं, ये पूर्वजन्म के पापी हैं और आज के उत्पीड़क पिछले जन्मों में साधु पुरुष थे, अतः वे सत्ता का आनन्द लूट रहे हैं। मुझे यह मानना पड़ता है कि आपके पूर्वज बहुत चालाक व्यक्ति थे। उन्होंने ऐसे सिद्धान्त गढ़े, जिनमें तर्क और अविश्वास के सभी प्रयासों को विफल करने की काफ़ी ताकत है। न्यायशास्त्र के अनुसार दण्ड को अपराधी पर पड़ने वाले असर के आधार पर केवल तीन कारणों से उचित ठहराया जा सकता है। वे हैं – प्रतिकार, भय तथा सुधार। आज सभी प्रगतिशील विचारकों द्वारा प्रतिकार के सिद्धान्त की निन्दा की जाती है। भयभीत करने के सिद्धान्त का भी अन्त वहीं है। सुधार करने का सिद्धान्त ही केवल आवश्यक है और मानवता की प्रगति के लिये अनिवार्य है। इसका ध्येय अपराधी को योग्य और शान्तिप्रिय नागरिक के रूप में समाज को लौटाना है। किन्तु यदि हम मनुष्यों को अपराधी मान भी लें, तो ईश्वर द्वारा उन्हें दिये गये दण्ड की क्या प्रकृति है? तुम कहते हो वह उन्हें गाय, बिल्ली, पेड़, जड़ी-बूटी या जानवर बनाकर पैदा करता है। तुम ऐसे 84 लाख दण्डों को गिनाते हो। मैं पूछता हूँ कि मनुष्य पर इनका सुधारक के रूप में क्या असर है? तुम ऐसे कितने व्यक्तियों से मिले हो, जो यह कहते हैं कि वे किसी पाप के कारण पूर्वजन्म में गधा के रूप में पैदा हुए थे? एक भी नहीं? अपने पुराणों से उदाहरण न दो। मेरे पास तुम्हारी पौराणिक कथाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। और फिर क्या तुम्हें पता है कि दुनिया में सबसे बड़ा पाप गरीब होना है। गरीबी एक अभिशाप है। यह एक दण्ड है। मैं पूछता हूँ कि दण्ड प्रक्रिया की कहाँ तक प्रशंसा करें, जो अनिवार्यतः मनुष्य को और अधिक अपराध करने को बाध्य करे? क्या तुम्हारे ईश्वर ने यह नहीं सोचा था या उसको भी ये सारी बातें मानवता द्वारा अकथनीय कष्टों के झेलने की कीमत पर अनुभव से सीखनी थीं? तुम क्या सोचते हो, किसी गरीब या अनपढ़ परिवार, जैसे एक चमार या मेहतर के यहाँ पैदा होने पर इन्सान का क्या भाग्य होगा? चूँकि वह गरीब है, इसलिये पढ़ाई नहीं कर सकता। वह अपने साथियों से तिरस्कृत एवं परित्यक्त रहता है, जो ऊँची जाति में पैदा होने के कारण अपने को ऊँचा समझते हैं। उसका अज्ञान, उसकी गरीबी तथा उससे किया गया व्यवहार उसके हृदय को समाज के प्रति निष्ठुर बना देते हैं। यदि वह कोई पाप करता है तो उसका फल कौन भोेगेगा? ईष्वर, वह स्वयं या समाज के मनीषी? और उन लोगों के दण्ड के बारे में क्या होगा, जिन्हें दम्भी ब्राह्मणों ने जानबूझ कर अज्ञानी बनाये रखा तथा जिनको तुम्हारी ज्ञान की पवित्र पुस्तकों – वेदों के कुछ वाक्य सुन लेने के कारण कान में पिघले सीसे की धारा सहन करने की सजा भुगतनी पड़ती थी? यदि वे कोई अपराध करते हैं, तो उसके लिये कौन ज़िम्मेदार होगा? और उनका प्रहार कौन सहेगा? मेरे प्रिय दोस्तों! ये सिद्धान्त विशेषाधिकार युक्त लोगों के आविष्कार हैं। ये अपनी हथियाई हुई शक्ति, पूँजी तथा उच्चता को इन सिद्धान्तों के आधार पर सही ठहराते हैं। अपटान सिंक्लेयर ने लिखा था कि मनुष्य को बस अमरत्व में विश्वास दिला दो और उसके बाद उसकी सारी सम्पत्ति लूट लो। वह बगैर बड़बड़ाये इस कार्य में तुम्हारी सहायता करेगा। धर्म के उपदेशकों तथा सत्ता के स्वामियों के गठबन्धन से ही जेल, फाँसी, कोड़े और ये सिद्धान्त उपजते हैं।

मैं पूछता हूँ तुम्हारा सर्वशक्तिशाली ईश्वर हर व्यक्ति को क्यों नहीं उस समय रोकता है जब वह कोई पाप या अपराध कर रहा होता है? यह तो वह बहुत आसानी से कर सकता है। उसने क्यों नहीं लड़ाकू राजाओं की लड़ने की उग्रता को समाप्त किया और इस प्रकार विश्वयुद्ध द्वारा मानवता पर पड़ने वाली विपत्तियों से उसे बचाया? उसने अंग्रेजों के मस्तिष्क में भारत को मुक्त कर देने की भावना क्यों नहीं पैदा की? वह क्यों नहीं पूँजीपतियों के हृदय में यह परोपकारी उत्साह भर देता कि वे उत्पादन के साधनों पर अपना व्यक्तिगत सम्पत्ति का अधिकार त्याग दें और इस प्रकार केवल सम्पूर्ण श्रमिक समुदाय, वरन समस्त मानव समाज को पूँजीवादी बेड़ियों से मुक्त करें? आप समाजवाद की व्यावहारिकता पर तर्क करना चाहते हैं। मैं इसे आपके सर्वशक्तिमान पर छोड़ देता हूँ कि वह लागू करे। जहाँ तक सामान्य भलाई की बात है, लोग समाजवाद के गुणों को मानते हैं। वे इसके व्यावहारिक न होने का बहाना लेकर इसका विरोध करते हैं। परमात्मा को आने दो और वह चीज को सही तरीके से कर दे। अंग्रेजों की हुकूमत यहाँ इसलिये नहीं है कि ईश्वर चाहता है बल्कि इसलिये कि उनके पास ताकत है और हममें उनका विरोध करने की हिम्मत नहीं। वे हमको अपने प्रभुत्व में ईश्वर की मदद से नहीं रखे हैं, बल्कि बन्दूकों, राइफलों, बम और गोलियों, पुलिस और सेना के सहारे। यह हमारी उदासीनता है कि वे समाज के विरुद्ध सबसे निन्दनीय अपराध – एक राष्ट्र का दूसरे राष्ट्र द्वारा अत्याचार पूर्ण शोषण – सफलतापूर्वक कर रहे हैं। कहाँ है ईश्वर? क्या वह मनुष्य जाति के इन कष्टों का मज़ा ले रहा है? एक नीरो, एक चंगेज, उसका नाश हो!

क्या तुम मुझसे पूछते हो कि मैं इस विश्व की उत्पत्ति तथा मानव की उत्पत्ति की व्याख्या कैसे करता हूँ? ठीक है, मैं तुम्हें बताता हूँ। चाल्र्स डारविन ने इस विषय पर कुछ प्रकाश डालने की कोशिश की है। उसे पढ़ो। यह एक प्रकृति की घटना है। विभिन्न पदार्थों के, नीहारिका के आकार में, आकस्मिक मिश्रण से पृथ्वी बनी। कब? इतिहास देखो। इसी प्रकार की घटना से जन्तु पैदा हुए और एक लम्बे दौर में मानव। डार्विन की ‘जीव की उत्पत्ति’ पढ़ो। और तदुपरान्त सारा विकास मनुष्य द्वारा प्रकृति के लगातार विरोध और उस पर विजय प्राप्त करने की चेष्टा से हुआ। यह इस घटना की सम्भवतः सबसे सूक्ष्म व्याख्या है।

तुम्हारा दूसरा तर्क यह हो सकता है कि क्यों एक बच्चा अन्धा या लंगड़ा पैदा होता है? क्या यह उसके पूर्वजन्म में किये गये कार्यों का फल नहीं है? जीवविज्ञान वेत्ताओं ने इस समस्या का वैज्ञानिक समाधान निकाल लिया है। अवश्य ही तुम एक और बचकाना प्रश्न पूछ सकते हो। यदि ईश्वर नहीं है, तो लोग उसमें विश्वास क्यों करने लगे? मेरा उत्तर सूक्ष्म तथा स्पष्ट है। जिस प्रकार वे प्रेतों तथा दुष्ट आत्माओं में विश्वास करने लगे। अन्तर केवल इतना है कि ईश्वर में विश्वास विश्वव्यापी है और दर्शन अत्यन्त विकसित। इसकी उत्पत्ति का श्रेय उन शोषकों की प्रतिभा को है, जो परमात्मा के अस्तित्व का उपदेश देकर लोगों को अपने प्रभुत्व में रखना चाहते थे तथा उनसे अपनी विशिष्ट स्थिति का अधिकार एवं अनुमोदन चाहते थे। सभी धर्म, समप्रदाय, पन्थ और ऐसी अन्य संस्थाएँ अन्त में निर्दयी और शोषक संस्थाओं, व्यक्तियों तथा वर्गों की समर्थक हो जाती हैं। राजा के विरुद्ध हर विद्रोह हर धर्म में सदैव ही पाप रहा है।

मनुष्य की सीमाओं को पहचानने पर, उसकी दुर्बलता व दोष को समझने के बाद परीक्षा की घड़ियों में मनुष्य को बहादुरी से सामना करने के लिये उत्साहित करने, सभी ख़तरों को पुरुषत्व के साथ झेलने तथा सम्पन्नता एवं ऐश्वर्य में उसके विस्फोट को बाँधने के लिये ईश्वर के काल्पनिक अस्तित्व की रचना हुई। अपने व्यक्तिगत नियमों तथा अभिभावकीय उदारता से पूर्ण ईश्वर की बढ़ा-चढ़ा कर कल्पना एवं चित्रण किया गया। जब उसकी उग्रता तथा व्यक्तिगत नियमों की चर्चा होती है, तो उसका उपयोग एक भय दिखाने वाले के रूप में किया जाता है। ताकि कोई मनुष्य समाज के लिये ख़तरा न बन जाये। जब उसके अभिभावक गुणों की व्याख्या होती ह,ै तो उसका उपयोग एक पिता, माता, भाई, बहन, दोस्त तथा सहायक की तरह किया जाता है। जब मनुष्य अपने सभी दोस्तों द्वारा विश्वासघात तथा त्याग देने से अत्यन्त क्लेष में हो, तब उसे इस विचार से सान्त्वना मिल सकती हे कि एक सदा सच्चा दोस्त उसकी सहायता करने को है, उसको सहारा देगा तथा वह सर्वशक्तिमान है और कुछ भी कर सकता है। वास्तव में आदिम काल में यह समाज के लिये उपयोगी था। पीड़ा में पड़े मनुष्य के लिये ईश्वर की कल्पना उपयोगी होती है। समाज को इस विश्वास के विरुद्ध लड़ना होगा। मनुष्य जब अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास करता है तथा यथार्थवादी बन जाता है, तब उसे श्रद्धा को एक ओर फेंक देना चाहिए और उन सभी कष्टों, परेशानियों का पुरुषत्व के साथ सामना करना चाहिए, जिनमें परिस्थितियाँ उसे पटक सकती हैं। यही आज मेरी स्थिति है। यह मेरा अहंकार नहीं है, मेरे दोस्त! यह मेरे सोचने का तरीका है, जिसने मुझे नास्तिक बनाया है। ईश्वर में विश्वास और रोज़-ब-रोज़ की प्रार्थना को मैं मनुष्य के लिये सबसे स्वार्थी और गिरा हुआ काम मानता हूँ। मैंने उन नास्तिकों के बारे में पढ़ा हे, जिन्होंने सभी विपदाओं का बहादुरी से सामना किया। अतः मैं भी एक पुरुष की भाँति फाँसी के फन्दे की अन्तिम घड़ी तक सिर ऊँचा किये खड़ा रहना चाहता हूँ।

हमें देखना है कि मैं कैसे निभा पाता हूँ। मेरे एक दोस्त ने मुझे प्रार्थना करने को कहा। जब मैंने उसे नास्तिक होने की बात बतायी तो उसने कहा, ‘’अपने अन्तिम दिनों में तुम विश्वास करने लगोगे।’’ मैंने कहा, ‘’नहीं, प्यारे दोस्त, ऐसा नहीं होगा। मैं इसे अपने लिये अपमानजनक तथा भ्रष्ट होने की बात समझाता हूँ। स्वार्थी कारणों से मैं प्रार्थना नहीं करूँगा।’’ पाठकों और दोस्तों, क्या यह अहंकार है? अगर है तो मैं स्वीकार करता हूँ।

Left out of the great Indian ‘Tamasha’

 

—-  Pratyush

The illiterate Indian population when it comes to making political choice are prone to prove the high and might intellectuals with their know all attitude and who view entire Indian polity through the prism of coalition politics, caste equations and regional diversities wrong not once but umpteen times. The same happened with the results of the recently concluded elections for 15th Lok Sabha (India’s lower house of parliament).

The ‘mainstream’ corporate media that till all the time was jeering towards a hung parliament with the Indian National Congress led UPA loosing seats while the rightist Bhartiya Janata Party led NDA gaining some, and on the whole predicting a hung parliament are now cheering for the almost absolute majority that the UPA got. They are touting this as a victory for the neo-liberal reforms seen as one taking India closer to the glamour of capitalist world. The bourgeoisie hireling media during the entire course of previous Lok Sabha were sulking on the lack of reforms due to Left’s obstruction. Even today when the world over people are seeing the after effects of the brazen free market reform the media truly subservient to their bourgeoisie masters are still harping for a free market reforms.

Parliamentary Left’s Bourgeoisie Politics

It is beyond doubt that the results have come as big surprise to the parliamentary Left (led by the revisionist CPI-M and the much older and largely redundant CPI). What is surprising is that this drubbing came at a time when the global capitalist order is going through its worst phase and world over there is a perceptible rise in Left wing politics.

From their all time high of 61 seats that they bagged in the general election in 2004 their tally has come to record low of 24. The Left’s 2004 electoral tally was a mere coincidence and not an outcome of any political struggle. Yet the Narcissist leadership of official left far removed from the ground reality concluded the result as something permanent and started dreaming of coming to power by cobbling together a potpourri of disparate power hungry politicians no better than their partners in the two ‘national’ alliance. This attempt of popping a Third Front proved to be a ‘Third Farce’ meeting the same fate like its previous two avatars in the mid nineties. The shameless electoral manoeuvre of co-opting with the reactionary bourgeoisie leaders like Mayawati (BSP) Jayalaitha (AIADMK) and providing secular credential to Naveen Patnaik (BJD of Orissa) who till few months ago was happily cohabitating with BJP and other Hindutva groups further alienated the masses from the hypocritical polity of the Left. This entire exercise to form the Third front since beginning was nothing but an insane anti-Congress and anti-BJP rhetoric, having no agenda to further the cause of working class or peasantry.

In the left stronghold states of Kerala, west Bengal and Tripura, barring Tripura Left have lost in both Kerala and West Bengal. In other parts of country the Left has been perceptibly weak and has done nothing to remove its historical weakness, the mandarins of CPI and CPM have magical solution for the entire ills of the world they have till date not been able to solve the class-caste dichotomy of the large tracts of Indian heartland. Though the area has witnessed several people’s movement but there has hardly been any leading role taken up by the two parliamentary ‘communist’ parties[1]. On the other hand they have been seen leaving the working class and peasantry in lurch as happened in Gurgaon where the CPI’s trade union wing left the workers in the hands of goons hired by the management of Japanese multinational Honda and the state police, while the national union Leadership eloped — lock stock and barrel.

Both the ‘communist’ parties today have degenerated into another bourgeoisie vote catching outfit and have lost their historic role of being an advance guard of proletariats and its allies the peasantry. CPI and CPM are looked by the average people as another political party and same has been the case with the urban and rural proletariats also. The leadership of the party have also been doing nothing else but politics of winning parliamentary and assembly seats, aligning with this or that bourgeoisie political outfits.

The only sensible alliance that the Left parties entered into was in Bihar and to some extent in Jharkhand. In Bihar which has been a hot bed of revolutionary left politics CPI, CPI (M) and CPI (ML) Liberation formed a United Left Block (ULB). Though, by far more logical activity than that of Third Front; the ULB since start was not supposed to make any significant headway. Years of tailism has reduced, the CPI and CPI (M) to shadow parties of the RJD in Bihar while the Liberation by not joining hands with the RJD, was just able to maintain its separate identity in the political field. Though Liberation; has lost its major support base that it had gained during its armed struggle days. In fact party in its recently held congress openly admitted that liquidationist tendencies are gaining ground. The new generation of the party cadres are coming not from grassroots but from premiere universities like JNU are more inclined towards post-modernist ideology. They carry all sorts of anti-Marxist notion with themselves which at the end harming the movement and making it rudderless and directionless. More or less same is happening with party also. Liberation the latest entrant into the parliamentary club may also become the first major Trotskyite political formation having any significant though dwindling ground support.

Though Left parties have been decimated in both their stronghold of West Bengal and Kerala, the reason for the defeat are quite different.

Where as in Kerala the government is still popular and have not been seen openly chartering a neo liberalist path and the Chief Minister V S Ach is seen as an upright principled man. But the internal squabbling and factionalism has not only badly affected the functioning of the party, but also the central leadership chose to side with the corrupt and neo liberal-leaning faction of P. Vijayan. The pro-capital activities of this group, such as the SNS Lavlin scandal where Vijayan is an accused, acceptance of huge monetary contributions from S. Martin, the “lottery king” of Kerala and the blocking of the land requisition drive against the Tatas in Munnar, have only reinforced the pro-capital image of the party in the eyes of the people. Also CPI M’s hobnobbing with Islamic communal PDP did not augur well with the secular mass base of the party. During the seat sharing CPI M displeased some of its smaller allies like the CPI and Janata Dal (Secular) that also caused rupture in the hitherto monolithic Left Democratic Front. The ruckus over seat sharing and the way it was projected in the media made the front look like a replica of Congress led United Democratic Front, alienating a large chunk of the undecided neutral votes. The state of Left Front in Kerala would be dealt with in another article.

The CPI (M) in West Bengal: Leftist when in opposition Rightist when in power

The real debacle for the CPI(M) came in West Bengal, it got its worst drubbing in three decades with its own tally getting reduced to only nine. Bhuddhadev Bhattacharya’s Left front government in its eagerness to hug the capitalists nudged the peasant & proletariats, who in turn dumped him in the elections. The people have thoroughly rejected the conversion of CPI (M) from a social democratic party to that of agent of national and international finance capital.

If nationally the CPM and its allies have been resisting neo liberal reforms, yet the same CPI (M) and its other punitive partners had no qualms in implementing the same neo liberal reforms in West Bengal. Their CM Buddhadeb Bhattacharya had no issues in hugging Tata’s and Salem. Latter being involved in; execution of hundreds of communists in Indonesia.

In name of industrialisation the CPM government was happy to give away with hundreds of acres of fertile land perhaps best quality agrarian land of the country at throw away price to Tata. When the people protested they even did not blink an eye to shoot the poor peasants and rural proletariats their support base for decades and terming them as reactionaries.

The CPM boss Prakash Karat has been lecturing and writing long articles on the exploitation in SEZs across the country but same Karat has no qualm in declaring SEZs in Bengal as ‘progressive’. Isn’t it Indian version of Khrushchev?

Commenting on the capitulation of the CPI M leaders to the camp of neo liberalism Ashok Mitra the well known left analyst and Finance minister in the First Left Front government in W.B observed[2]:

The main poll issue in West Bengal was the state government’s policy of capitalist industrial growth; events in Singur and Nandigram were offshoots of that policy. Many sections, including staunch long-time supporters of the Left cause, had been shocked by the cynical nonchalance initially exhibited by the state government on police firing on women and children in Nandigram. A series of other faux pas was committed in its wake, including the messy affair of the Tata small car project. The electorate reached its conclusion on the government’s putting all its eggs in the Nano basket. Once the Tatas departed, the state administration was dubbed not only insensitive, but incompetent as well. Questions have continued to be raised one after another: was it really necessary to take over fertile land at Singur, why could not the Tatas be prevailed upon to choose an alternative site, why did not the state government apply adequate pressure on the United Progressive Alliance regime in New Delhi — which was assumed to depend upon Left support for survival — to pass the necessary legislation so that land belonging to closed factories could be taken over to locate new industries? And why the state government was reluctant to lobby earnestly in the national capital for adequate resources from centrally controlled public financial institutions to the state exchequer, which could have ensured industrial expansion in the public domain itself — whether this reluctance was merely due to lack of resources or because of a deeper ideological reason such as a loss of faith in socialistic precepts and practices.

A number of other unsavoury facts also need to be laid bare. A state government does not have too much of funds or other spoils to distribute. But in a milieu where feudal elements co-inhabit with the petit bourgeoisie, persons in a position to dispense only little favours can also attract fair-weather friends and gather sycophants around them. Concentric circles of favour-rendering develop fast. Merit necessarily takes a backseat in official decisions. Corruption, never mind how small-scale, creeps in. Nepotism, sprouting at the top, gradually infects descending rungs of administration, including the panchayats. Much of all this has taken place of late within the precincts of the Left regime. The net effect is a steep decline in the quality of governance. The fall in efficiency is illustrated by the inept handling of programmes like the rural employment guarantee scheme. To make things worse, all this has been accompanied by a kind of hauteur which goes ill with radical commitment.

Unfortunately some of the Trotskyite in India (for instance see the blog New Wave  new-wave-nw.blogspot.com[3]), in their all encompassing rage towards Stalinist principle and to ascribe everything wrong to Stalin, have been calling these and several such measures taken by the CPI(M) as ‘Stalinist policies’ and have termed CPI(M) a Stalinist party. Does the step taken up by the party in West Bengal constitute Stalinism or revisionism?

Would our learned friends—the firm defender of Bolshevism, care us to show from the collected works of Stalin or of people whom they call as Stalinists where they have endorsed such practice? If they can show this, only then they would have the right to indulge in such misleading phrase mongering.

The process of restoration of capitalism and undermining the philosophy of Marxism Leninism was initiated during the Khrushchev and Brezhnev era, when they had undertaken effort to undermine the gains from the Stalin period and move away from the Leninist principle– that is why they constitute revisionism.

The signs of impending disaster were very much evident. In the Panchayat elections held in 2008, CPI M and allies had got similar drubbing, but the valid point is why CPI M that boasts of cadre in every village was not able to gauge the impending debacle? This point has been summed up in following word by a CPM sympathiser

“But the whole point in case here is how come we were not aware about this very strong anti-incumbency wave blowing all over the place in the state. That leaves the whole organization high and dry, and clearly shows either our comrades have lost touch with the grass root, or people have deserted the party cadres in such a way that they even didn’t open up in front of our cadres about their anguish and anger. They preferred to show their wrath against the party through ballot, and this phenomenon, if true, is quite chilly. Whereas a communist party is supposed to be with the people like a fish in water [sic]. Probably if our party could have anticipated a rout in the elections, we would have been much happier today; at least it would have showed we haven’t lost touch with the reality.” (http://www.pragoti.org/node/3435#comment-2312 )

Three Decades of ‘communist’ rule in West Bengal

Here it would not be out of context to check the score card of the three decades of Left Front rule in West Bengal.

In 1977, CPI(M) came to power riding the anti congress wave, immediately on ascending to power the party declared that it would try to implement the socialist model despite the odds it faces in bourgeoisie democratic setup. It loudly had then proclaimed that its government would implement alternative path of economic development based on Marxist ideology. Bengal model was to be the show piece that CPI-M wanted to replicate nation wide. But these three decades of ‘communist’ rule excepting some limited land reforms that it achieved during the initial days of its power the next two decades has been a lost era for Bengal that has lead to the cul-de-sac of economic stagnation.

The land reform also is also not without its own problems. The reform has resulted in fragmented land holding that today has become largely uneconomical. Then here is the problem of agrarian landless workers and the share croppers or the Bhagidars

In West Bengal, the landless exceed the landowners by about one and half times in numbers [for every ten landowners there are fifteen landless]. For the rest of the country, the average distribution is roughly ten (landowner) to eight (landless). In states like Punjab, Haryana, Tamilnadu, Gujrat etc., where rapid industrialisation is taking place on agricultural land, the ratios are ten (landowners) to six, four or three (landless). Therefore, there is less hassle in acquiring agricultural land.[4]

CPI (M) all these years has colligated the struggle of landless agrarian labourer under the larger peasant struggle. In Bengal there is still no organisation on agrarian labourer associated with CPI (M), but they are part of the Kisan Sabha (Farmer’s Union). As a result today there is no voice of the landless when it comes to land acquisition. These rural proletariats have no say in any compensation that is disbursed when land is acquired for industrial use. It was these landless workers and Bagidars whose economic interest were hurt the most when land was acquired in Nandigram and Singur and they overwhelmingly this time opposed the CPI M’s brand of ‘socialism’ for Mamata’s brand of ‘democracy’

CPI (M)’s obsession with the Land reforms and Panchayat has led to complete neglect of other vital social sector like education, health, public transport and even minority welfare.

A distinctive characteristic of every government professing the principle of socialism has been eradication of illiteracy and promoting health care programme. Even in backward country like Albania under the rule of Enver Hoxha, the state had initiated several measures to alleviate literacy level and enhance health care. Illiteracy from 90-95% in rural areas in 1939 went down to 30% by 1950 and by 1985 it was equal to that of the United States of America. In health care Malaria was completely eradicated.

To promote literacy and health care the state government does not have to be dependent on the Central government, hence the favourite nag line of the ‘communist’ government of step-motherly treatment from the Central government.

Health

According to West Bengal government’s own Human Development  Report, married women in West Bengal, on average, have a lower body-mass index than the average Indian woman, suggesting greater undernourishment. Married women in West Bengal also have a greater likelihood of suffering from anemia than the average Indian woman. This data is from the. The Governemnt has failed to utilise funds earmarked for helath sector, the Comptroller & Auditor General of India, Audit Report (Civil), West  Bengal for the Year 2006-2007 stated that “During 2002-2007, the (West Bengal government’s) department could  not spend the budgeted funds of Rs 357.13 crore for urban health  services. Further, unutilised funds of Rs 1.50 crore remained parked  in the personal ledger accounts of the Superintendents of two  hospitals for over seven years.”

Similar is the case with Education sector, West Bengal has the second highest school dropout rate among major states of India.

In recent report prepared by the Pratichi Trust founded by Amartya Sen brings out the sad but trustworthy picture of this apathy. In the census of 1991, West Bengal occupied the 19th position in the order of literacy; at snails’ pace, the position improved to 18th in 2001. According to the census of 2001, three-fourths of the 31.5% of illiterates of the state resided in the villages. It is difficult to comprehend that, in the 21st century; over two and a half crore illiterates reside in a state under continuous ‘communist’ rule for over three decades? It is important to note that literacy is not the only criterion for industrial employment; some language and arithmetic skills are also needed. The record of West Bengal on this score is pathetic. With respect to at least nine years of school-education for young people in the age group of 20-24, the state lags behind the national average. Out of 40,782 villages in the state, there is a middle school only in 5541 villages. There are 18,624 middle schools within a radius of 5 kilometers of a village. As a result, over 40% of the villages do not have a middle school within a radius of 5 kilometers. Yet, the rulers of this state frequently boast of ‘excellence’.[5]

When it came to implementing schemes that the party laid claims for getting them passed in Parliament its result in its own ruled state shows an abject failure

In 2006-07, the person-days of NREGA(National Rural Employment Guarantee Act: The NREGA provides a legal guarantee for one hundred days of employment in every financial year to adult members of any rural household willing to do public work-related unskilled manual work at the statutory minimum wage, the Left parties along with many NGOs were in forefront to get the act passed.) employment generated per rural household was 6 in West Bengal and 3 in Kerala, with both states figuring in the list of the 3 worst performers. Compared to this, the all-India average was 17 person-days, and Chhattisgarh generated 34, Madhya  Pradesh 56, Assam 70 and Rajasthan 77 person-days . A similar picture emerges for the next year too: in 2007-08, West Bengal generated 8 person-days and Kerala 6 person-days, much below the all-India average of 16 person-days.

Voices of Revisionism to the fore

The drubbing has given a fillip to party’s liberal (read the openly pro capitalist pro Congress neo liberal social democratic) section to again raise its voice against party’s ‘hard’line leadership that had taken at least some stance against open liberalisation a

“People are just fed up with the CPI-M Politburo’s anti-people stance of formulating policies in air-conditioned rooms. A party can’t be run on the basis of policies alone. Politics is to be understood through the public pulse,” –CPI-M leader Subhas Chakraborty.

The coming days may witness a sharp contradiction arising in the party between the neo liberal group near to the former CM Jyoti Basu and the ‘hardliner’ group led by Karat and other central leadership. People like Subhas Chakraborty and even Buddhdhadev Bhattacharya seems still to have turned Nelson’s eye to the real cause of party’s mauling and have been blaming the stance of central leadership regarding withdrawal of support to the congress government and opposing of reforms. They seem to be endorsing the view that the results have been a victory for the forces of neo-liberalism and stable government.

In coming days several such voices are expected to emanate from various quarters of the party the revisionist have history of liquidation and decimation of communist parties from giants like the CPSU to the smaller yet powerful entities like CPGB. So if we see voices clamouring for complete change of the party on patterns of European leftist outfits then it should not come as a big surprise.

Conclusion

It is certain that as and when the new government unleashes the next round of neo liberal economic agenda and draconian laws, the lives of large sections of the Indian population will be tremendously affected.

The Left deserves an applause that because of their persistent opposition to reforms is core financial sectors like Banking, Finance and Pension that Indian economy remained insulated from the recession sweeping the entire capitalist world. Even after the global financial meltdown and crumpling of the financial giants like AIG and Lehman Brothers, Indian banks and financial market were able to with stand the shock.

Now the new government has made its stand amply clear that it would speed up the process of neo-liberal reforms that it could not achieve due to Left’s reluctance. This means submitting the large amount of fund in Pension deposit to the whimsical nature of stock and capital market, privatising the profit making Public sector industries, giving virtual infinite power to the international and comprador bourgeoisies in exploiting working class. The capitalists and their lackeys in media are all in a joyous mood about the impending capitalism that is coming to India shore, largely oblivious to the current state of capitalism world wide. The working class is in for severe repression and exploitation.

Today those at the helm of CPI (M) both at the central and state level have jettisoned the idea of socialism accepting capitalist path as the ultimate truth. Communism for CPI (M) has become just a word in its nomenclature and revolution has been limited to the slogan of inqilab jindabad (Long Live Revolution) that is to be just parroted in rallies and strikes. It has the same significance in CPI (M) today as the poem/anthem Red Flag had in the British Labour Party before being finally discarded by the openly pro capitalist Blaire and company.

The severe mauling of CPI (M) has also given the revolutionary left a chance to consolidate itself to fill the space created by the degeneration of CPM into open party of capitalist class. If the revolutionary communist groups adapt correct tactics then there is a major scope of reinvigorating the revolutionary left movement in India once again. The need of the hour is to unite the Revolutionary and progressive forces and initiate a country wide mass peoples struggle in order to halt and reverse the onslaught of neo liberalism. Neo liberalism has to be substituted by a programme of pro-people industrial development founded on adequate compensation for the potentially displaced and the consent of the working people that would put people’s interest before corporate interest. This is the immediate task of the genuine left and democratic forces in the country.

June, 2009

*   *   *   *

 

Further Reading:

1.In the Aftermath of Nandigram Prabhat Patnaik Economic and Political Weekly, May 26, 2007

2.On the Events in Nandigram, Revolutionary Democracy, Vol. XIII, No. 2, September 2007

3.CPM’s Grazing Land, Sumit Mitra Revolutionary Democracy, Vol. XIII, No. 2, September 2007

4.Stalemate in Bengal, Economic and Political Weekly, March 21-27,200

Notes and Reference:
[1] A detail analysis of CPI(M)’s revisionism, see the article Chameleon has revealed its true colours, at http://www.geocities.com/marxistfront

[2]  Ashok Mitra, Why Fool yourself?/ Introspection may help the CPI(M) recognize a harsh truth, Fri, 2009-05-22 21:28,   http://www.telegraphindia.com/1090522/jsp/opinion/story_10994551.jsp, accessed (4/06/2009)

[3] One of the few Trotskyite sites from India ‘The New Wave’

[4] CPM’s Grazing Land, Sumit Mitra Revolutionary Democracy, Vol. XIII, No. 2, September 2007

[5] op. cite

Remembering Comrade Moni Guha

Comrade Moni Guha
29th September 1914 – 7th April 2009

Comrade Moni Guha breathed his last  on the morning of 7th April 2009 in the city of Kolkata. He was 95. Born on 29th September 1914, comrade Guha was veteran of the Indian communist movement who devoted almost eighty years of his life upholding the banner of Marxism Leninism. Though never a successful mass leader of any political party comrade Guha always strove for organizing group of comrades who really understood the basic tenets of Marxism Leninism and who would be ‘class-for-itself’ and not just ‘class-in-itself’. It is a remarkable testimony to his personal and political qualities that he was held in high esteem even by his critics.

A man with an encyclopeadic knowledge of Marxism-Leninism, his identity as a scholar in Marxism and specially as Stalinist scholar is acknowledged even by his most vocal critic, comrade Guha came in contact and crossed swords with many of the titans of the communist movement such as M.N. Roy, B.T. Ranadive and Charu Majumdar. It goes to comrade Moni Guha’s analytical prowess that he was among the first few who understood the revisionist strands in the 20th Congress of the CPSU within weeks of the event, when other communist intellectuals and parties were still  trying to interpret the emerging phenomenon.

His small booklet ‘Revisionism against Revisionism’ is a brilliant piece of Marxist analysis where comrade Guha,, meticulously exposed the deviations almost amounting to revisionism in Mao’s and CPC’s struggle with CPSU, that he termed as a struggle between two revisionists. His other works like Moscow Trial, 20th Congress and Stalin, Yugoslav question and the Role of CPC and CPSU, , Mao supplements Krushchev , Trotsky in the eyes of Lenin, Mao-tse-tung, are works par excellence in the great tradition of Marxism Leninism, aimed understanding the root cause of revisionism that has come to plague the international communist Movement. Though on the character of Indian revolution Com. Guha held that India has become a capitalist country and the stage of revolution has thus become socialist, this view we think is erroneous given the objective and subjective condition prevailing in India today. the data and the stage of industrialisation, state of agricultural sector all, according to us points that India is still a middle level capitalist country, a junior member of the imperialist club hence the stage of revolution has to be democratic rather than Socialistic!

Some of comrade Moni Guha’s articles can be found on the website of his Journal Proletariat Path at http://www23.brinkster.com/proletarianpath/

Comrade Guha’s View on the Stage and characteristic of Indian Revolution titled “Marxist Methodology and the Current Stage of the Indian Revolution” at
http://www.revolutionarydemocracy.org/rdv3n2/stage.htm 

Lal Salaam comrade Moni Guha